Monday, July 31, 2023

" ओ जंगल के हिरने ~~

बन का हिरना ~~ : पं. नरेंद्र शर्मा ~~
" ओ जंगल के हिरने ~~ "
किसी नगर का एक नवयुवक उस हिरण के जंगल से, बांसुरी बनाने के लिए एक बांस की पौरी काट लाता है। वह हिरन उसी बाँस की पौरी के स्वर पर मर मिटने, शहर चला आता है।"           कविता प्रस्तुत है ~ 
" एक था हिरना, एक थी हिरनी!
हिरना था वह प्रेमी पागल,
फिरता था नित जंगल जंगल;
बतलाऊँ हिरनी कैसी थी?
बड़ी खिलाड़िन नटखट चंचल!
दूर दूर फिरती रहती थी,
जैसे फिरती फिरे फिरकनी!
एक था हिरना, एक थी हिरनी!

देखी धरती-सूखी गीली,
ऊँची नीची औ पथरीली,
(छाँह न तिनके की)—रेतीली!
देखे हरे-भरे वन-पर्वत,
देखीं झीलें नीली नीली!

साँझ-सुबह देखीं बनी-ठनी,
देखी सुंदर रात चाँदनी,
अँधियारे में हीर की कनी!
देखा दिन का जलता भाला,
और रात—चंदन कीं टहनी!

देखे कहीं कूकते मोर
(प्रेमी को प्यारा वह शोर!)
नाच रहे सुख से निशि-भोर,
नाच नाच कर पास बुलाते
मेघ रहे अग-जग को बोर!

आई गई और फिर आई,
हिरनी फिर भी हाथ न आई,
हिरने की चकफेरी आई!
मिली न वह सोने की हिरनी,
देशदुनी की ख़ाक छनाई!

आया एक सामने दलदल,
फँसी जहाँ जा हिरनी चंचल
दुख से, प्यारी आँखें छलछल!
हिरना प्यारा, दुख़ का मारा,
दूर पड़ा था गिर मुँह के बल!

थे हिरना के व्याकुल प्राण,
जैसे चुभें व्याध के बाण!
हिरनी कहती-सुनो सुजान!
दूर दूर भागी फिरती थी
तुमको अपना हिरना जान!

बन में आया शेर शिकारी,
भूख बुझाने का अधिकारी,
कहता था—अब मेरी बारी!
देख हिरन-हिरनी की जोड़ी
हँसी क्रूर आँखें हत्यारी!

देख शेर के मन में आया,
मैंने इनको खूब मिलाया;
बहुत मृगी ने खेल खिलाया,
(जिए दूर, मिल गये मौत में)
हिरने ने हिरनी को पाया!

एक था हिरना, एक थी हिरनी!
                                             हिरना था वह प्रेमी पागल,
फिरता था नित जंगल जंगल;
बतलाऊँ हिरनी कैसी थी?
बड़ी खिलाड़िन नटखट चंचल!
दूर दूर फिरती रहती थी,
जैसे फिरती फिरे फिरकनी!
एक था हिरना, एक थी हिरनी!
Spotted Deer Couple | @ Tholpetty Wildlife Sanctuary | Anindya Sankar Dey |  Flickr
 
  यह लोक कथा को उद्घाटित करती हुई अनोखी शैली में लिखी हुई कविता है।
ऐसी कई कविताएं व गीत मेरे पूज्य पापाजी पंडित नरेंद्र शर्मा की लेखनी से उभर कर हिंदी साहित्य को अपना अनमोल मोती से गुंथा कंठहार दे गए हैं।

फिल्म : मुनीम जी से यह गीत कविवर शैलेन्द्र की लेखनी से, स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर दीदी जी द्वारा यह गीत घायल हिरनिया ~~ https://www.youtube.com/watch?v=xs5njRr1mCo
                   
  ~~~    रामायण से  हिरन की कथा ~~
   प्राचीन काल में, त्रेता युग में, सरयू नदी के किनारे, शिकार की घात में छिप कर बैठे महाराज दशरथ जी को ऐसा स्वर आभास हुआ कि, कोइ वन प्राणी, शायद कोइ हिरन, नदी का जल पी रहा है। किन्तु यह " डब ~ डब " ध्वनि करता  स्वर,
मातृ~ पितृ भक्त श्रवण जी द्वारा हो रहा था। मातृ पितृ भक्त  श्रवण कुमार अपने वृद्ध माता पिता को भारत वर्ष के विभिन्न तीर्थ स्थानों की पैदल चल कर यात्रा करवा रहे थे। अपने वृद्ध, थके हुए  माता पिता को नदी किनारे बैठाल कर श्रवण कुमार नदी से जल भरने के लिए ,हाथ में कांसे का लोटा लिए सरयू नदी किनारे आगे बढे। जैसे ही उन्होंने जल भरने के लिए लोटे को नदी के जल में डुबोया तो जल भरने के प्रयास में, उस लोटे से " डब ~ डब"  ध्वनि आयी। अपने प्यासे एवं अंध माता, पिता को कावड़ में बिठला कर नगर - ग्राम प्रांतों में तीर्थाटन कर रहे श्रवण कुमार जल भरने में निमग्न थे।  तृषा (प्यास ) से थके~ हारे माता, पिता को नदी किनारे बिठला कर, श्रवण कुमार कल कल कर बहती नदी देख, जल लेने आ पहुंचे थे। संध्या का समय था। सूर्य देवता क्षिताजाकाश में, विलीन हो रहे थे। रात्रि का अन्धकार आगे बढ़ रहा था। संभल कर पग धरते  हुए श्रवण कुमार नदी  धारा तक आये थे। कांसेकी छोटी गगरिया आगे बढ़ा कर वे जल  भरने लगे। लुटिया से ' डब ~ डब ' स्वर उभरा। तब अचानक, दशरथ राजा जो आखेट खेलने के लिए शर संधान कसर बैठे थे उनहोंने शब्द विधि बाण चला दिया ! तीर ठीक श्रवण कुमार की छाती में गड गया ! हृदय में घुसकर रक्त का प्यासा बाण, श्रवण कुमार के प्राण लेने लगा। श्रवण कुमार ने चीत्कार किया तो राजा दशरथ भय मिश्रित आश्चर्य से चौंके ! मन से भाव उठा, " अरे, यह तो मनुष्य का स्वर है, हे प्रभु ! यह कैसा अनर्थ मुझ से अनजाने में हो गया ! " वे उसी दिशा में दौड़े जिधर से चीत्कार का स्वर उठा था। अपने हो बाण से घायल श्रवण कुमार को राजा दशरथ ने कोमल हाथों से उठा लिया। श्रवण कुमार ने भर्राये गले से कहा, ' हे राजन मेरे तृषार्त , वृद्ध माता पिता उस दिशा में मेरी राह देख रहे हैं ,आप उन्हें कृपया जल पीला दें " इतना कहते ही श्रवण कुमार के प्राण पखेरू उड़ गए ! ~~ यह श्री रामचंद्र जी के जन्म के पूर्व घटित हुई रामायण की पूर्व पीठिका सम कथा है। 
         मेरी एक कविता,  हिरनी  और हिरन  की प्रेम कथा पर आधारित है। इस कविता ~ कथा में दो पात्र हैं, नायक बंसी व बंसी की  प्रेयसी राधा! दोनों का वार्तालाप  कविता ~ कहानी द्वारा हो रहा है।
Deer Couple | Animals kissing, Animals, Cute animals
 
 " एक था हिरना , एक थी हिरनी, 
आप सुनाऊँ कहानी इनकी
जंगल जंगल साथ घूमते 
 इन में प्यार बहुत था 
 सो  वे मुख  भी थे चूमते,
एक था हिरना , एक थी हिरनी  ~ 
एक दिन एक शिकारी आया 
खींच कर उस ने तीर चलाया
राधा : हाय .......  
मार दिया हिरनी को उस ने
हाय बेचारा हिरन पछताया ! 
एक था हिरना , एक थी हिरनी  ~ 
राधा :  "बन्सी फ़िर क्या हुआ ?"
बंसी :  खाल खेंच कर उस निर्मम ने 
सुँदर सा एक मृदङ्ग बनाया ~ 
खूब बजाता ~~  नाच कराता
भिलणी को वह नाच कराता 
एक था हिरना , एक थी हिरनी  ~ 
राधा : "  बंसी आगे क्या हुआ ? "
बंसी : रोज़ सांझ को हिरण बेचारा 
सुन कर थाप, खींचा  आता था ~
राधा :"बंसी आगे क्या हुआ ? "
बंसी : रोज़ शाम को हिरन बेचारा सुनकर थाप 
खींचा चला आता था ! "
राधा : " हाय....... बंसी "
बंसी : ढलता सूरज रोज़ देखता
बार बार वह याद करता अपनी हिरणी को ! 
एक था हिरना , एक थी हिरनी ~
आह लगी हिरनी की आखिर,
गिर पड़ी नाचते भीलनी एक दिन ! 
परबत घाटी नदियाँ गूँज उठे थे ~ 
जंगल भर में खामोशी छायी "
राधा :" हाय......  च्च च्च "
बंसी : रह गए दोनों अब अकेले 
दोनों घायल, दुःख को झेलें,
गूंजती रह गयी थाप मृदंग की !
एक था हिरना , एक थी हिरनी, 
एक थी हिरनी , एक था हिरना " 
**********************************************
                                    ~~ लावण्या दीपक शाह

Monday, July 3, 2023

आकाशवाणी के भीष्म पितामह मेरे पापा स्वर्गीय पँडित नरेन्द्र शर्मा : स्मृतियों के सुनहरे रुपहले पंख

 आकाशवाणी के भीष्म पितामह मेरे पापा स्वर्गीय पँडित नरेन्द्र शर्मा


स्टुडियो मेँ चिँतन की मुद्रा मेँ पँडित नरेन्द्र शर्मा ~
**************************************
जब हम छोटे थे तब पता नहीँ था कि मेरे पापा जो हमेँ इतना प्यार करते थे,
वे एक असाधारण प्रतिभाशाली व्यक्ति हैँ, जिन्होँने अपने कीर्तिमान, स्वयं  बनाये और वही पापा जी, हमेँ अपनी नरम हथेलियोँ से, ताली बजाकर, जिस वक्त स्वरचित  गीत सुनाया करते थे तब हमें स्वर्गीय आनंद मिला करता था। हमारे पापा, श्री कृष्ण पर लिखा सुमधुर गीत गाया करते थे तो हम बच्चे आस पड़ौस के अन्य बाल गोपालों के संग उठ खड़े होते और नाचने लगते ! हमेँ नृत्य करता देख, पूज्य पापा जी हलके से  मुस्कुराते और उनके सधे  हुए, मीठे स्वर से यह सुन्दर कृष्ण गीत गाय करते थे ~~ 
"राधा नाचे कृष्ण नाचे,
नाचे गोपी जन !
मन मेरा बन गया सखी री, सुँदर वृँदावन !
राधा नाचे कृष्ण नाचे, नाचे गोपी जन!
मन मेरा बन गया सखी री, सुंदर वृंदावन
कान्हा की नन्ही उंगली पर नाचे गोवर्धन
राधा नाचे कृष्ण नाचे, नाचे गोपी जन!
मन मेरा बन गया सखी री सुंदर वृँदावन।

श्याम सांवरे, राधा गोरी, जैसे बादल बिजली!

जोड़ी जुगल लिए गोपी दल, कुञ्ज गलिन से निकली~
खड़े कदम्ब की छाँह, बाँह  में बाँ  भरे मोहन!
राधा नाचे कृष्ण नाचे, नाचे गोपी जन !

वही द्वारिकाधीश सखी री, वही नन्द के नंदन!
एक हाथ में मुरली सोहे, दूजे चक्र सुदर्शन!
कान्हा की नन्ही उंगली पर नाचे गोवर्धन!
राधा नाचे कृष्ण नाचे, नाचे गोपी जन


जमुना जल में लहरें नाचें , लहरों पर शशि छाया!
मुरली पर अंगुलियां नाचे , उंगलियों पर माया!
नाचे गैय्याँ , छम छम छैय्याँ , नाच रहा मधुबन!
राधा नाचे कृष्ण नाचे , नाचे गोपी जन!
मन मेरा बन गया सखी री सुंदर वृंदावन

~ पंडित नरेंद्र शर्मा

 आज स्मृतियों के सुनहरे रुपहले पंखों के सहारे मैं, शैशव की इंद्रधनुषी आभा को पार करते हुए अपने बचपन के घर के उस कमरे में पहुँच रही हूँ जहां उस गीत को पापा जी जब गाया करते थे, तब शायद मेरी ऊम्र ४ या ५ बरस की रही होगी.... चित्र ~ वासवी ६ वर्ष की व मैं, लावण्या, ४ वर्ष की

पापा जी आकाशवाणी, विविध भारती के भीष्म पितामह बने कार्यक्रमोँ की रुपरेखा तैयार करने मेँ स्टुडियो मेँ १८, १९ घँटोँ से ज्यादह, अपने साथीयोँ के साथ काम किया करते थे। १९५६ से १९७१ तक वे आकाशवाणी से सँलग्न रहे।

याद आता है जब भी पापा जी कुछ लिख रहे होते माने साहित्य सृजन में संलग्न रहते, तब हमारी प्यारी अम्मा, सुशीला जी, हमेँ डाँटती और कहतीं, ~
" शोर मत मचाओ शाँत रहो और  अपना होम वर्क करो " 

बचपन के दिनों में, हमारी हिम्मत न होती कि हम पापा जी के सामने  कभी रेडियो चलाते ..हाँ अम्मा,पापा जी बाहर जाते ही, हम बच्चे,  रेडियो सीलोन से प्रसारित "बीनाका गीतमाला " रेडियो स्टेशन लगा लेते और खुश होते थे जब यह धमाकेदार गाना उस पर बजता था और घर पर अम्मा पापाजी की उपस्थिति नहीं हुआ करती थी तो हमारा जोश उमड़ घुमड़ पड़ता था ~~ रफ़ी सा'ब का स्वर

" तीन कनस्तर पीट पीट कर गला फाड कर चिल्लाना,
यार मेरे मत बुरा मान ये गाना है ना बजाना है ...तीन कनस्तर .." ;-)

मुझे याद है कि, हम तीनों बहनें अपनी हथेलियां आगे फैला लेते और हाथ मिलाकर तालियां बजाने लगते थे जब 'तीन कनस्तर' शब्द सुनाई पड़ता था।

जैसा रेडियोनामा का लोगो है बिलकुल वैसा रेडियो हमारे घर पे भी था।
पूज्य पापाजी व अम्मा का घर ~~

घर के फर्श की टाइल्ज़ का रँग एकदम टमाटर के लाल रँग जैसा चटख था जिस पे सुफेद और काले छीँटे थे वैसा रँग आजतक किसी घर के फ़र्श का मैँने देखा नहीँ और जितना शोख लाल रँग उस घर की जमीन का था वैसा ही लाल चटख प्यार की ऊष्मा से लबरेज़ माहौल खुशनुमा प्यार से भरा, छलकता हुआ  माहौल भी पापाजी और अम्मा के उस घर में सदैव कायम रहता था। हमारे पापा अम्म्मा के घर के दरवाज़े सभी के लिये दिन रात, खुले रहते थे। भारत वर्ष की बडी बडी नामचीन  हस्तियाँ, वहाँ मेहमान बन कर पधारा कर पधारा करते थे। जैसे यूसीफ अंकल याने मशहूर साइन कलाकार श्री दिलीप कुमार साहब। उन्होंने एक बेशकिमती पर्शीयन कारपेट जो गहरे मैरून रंग की थी उसे तोहफे मेँ दी थी। वही दीवाने खास यानी कि, ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ाया करते। वह ड्रॉइंग रूम पूज्य पापा जी का अध्ययन कक्ष था। वहीं उनकी खरीदी हुई असंख्य दुर्लभ पुस्तकें थीं। जिन्हें हमारी अम्मा झाड़ पोंछ कर, व्यवस्थित रखा करतीं। साथ विशुध्ध भारतीय ढँग की बैठक भी सजाया करती थीँ मेरी अम्मा ! तीन बड़े ब,ड़े रुई से भरे गद्दों को करीने से लगाया जाता उन पर बीचों बीच, एक बड़ा सा गोलाकार मृदङ्गाकार तकिया और आस पास दो उसी आकार के लम्ब गोल गाव तकियेरखे रहते।
चित्र : शास्त्रीय गायक श्री सुरेंद्र सिंह सचदेव जी डोगरी भाषीय कवयित्री पद्मा सचदेव जी के पति व पं. नरेंद्र शर्मा तखत के पास बैठे बतियाते हुए ~

          भारतीय  क्रिकेट टीम के Selector & C.C.I President मेरे पूज्य दादा
श्री श्री राज सिँह जी "डुँगरपुर "  कुँवर सा'ब भी आया करते थे।  पूज्य दादा ने मुझे, एक वर्षगाँठ पर, उपहार में, हथेली जितना छोटा सा एक ट्राँज़िस्टर रेडियो मेरी साल गिरह पे दिया था और कहा था, " Talents ! You must listen to my Expert comments during the Test match " ;-) ( वे मुझे टेलेन्ट्ज़ ही बुलाते थे और उलाहना देते थे  कि मुझ मेँ बहुत सारे गुण तो हैँ परँतु मैँ उनका सद्`उपयोग नहीँ किया करती :-)
    सं. १९७० में भारत सरकार ने अन्य दो, तकनीकी विशेषज्ञ व दो ईँजीनीयरोँ के साथ, पापा जी पंडित नरेंद्र शर्मा जी को जापान और अमरीका की यात्रा पे भेजा।
       विविध भारती रेडियो प्रोग्राम " आकाशवाणी" के अंतर्गत सुचारु रूप से चल रहा था। करोड़ों श्रोता अपने मनपसंद व अत्यंत लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम विविध भारती के विविध बहुआयामी कार्यक्रम जैसे चित्रहार, स्वर संगम, झरोखा, हवा महल, काब्य संध्या उत्यादि जैसे कार्यक्रमों का नामकरण किया तथा उनकी विशिष्ट रुपरेखा भी बनायी थी जो श्रोता वर्ग में अत्यंत लोकप्रिय हो चलीं थीं।  भारत के कोने कोने से करोड़ों श्रोतागण जुड़ चुके थे।

अब सँचार माध्यम क्रान्ति के तहत, रेडियो, जो श्रव्य प्रधान माध्यम था, उस के साथ साथ सँचार क्रान्ति पटल पर अब दृश्य + श्रव्य प्रधान माध्यम  टेलेविज़न के रूप में  जनता के समक्ष उभर रहा था। भारत सरकार का टेलीवीज़न के बारे मेँ जानकारी हासिल करना आवश्यक हो गया था।
चित्र ~ महानगर लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया प्रांत अमरीकी भूखंड के पश्चिमी किनारे पर पं. नरेंद्र शर्मा शिप में
चित्र : अमरीकी टेलीविज़न स्टूडियो सी बी. एस. में भारतीय सरकार के प्रतिनिधि पंडित नरेंद्र शर्मा


इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology)

Ministry of Electronics and Information Technology - Wikipedia

जापन यात्रा के दौरान वहाँ के  रेडियो कार्यक्रम संस्थान वालोँ ने एक बड़ा सुँदर ट्राँज़ीस्टर रेडियो जिसे व्यक्ति अपने संग ले कर कहीं भी ले जा सकता है और जो एक ही जगह पर सहित रेडियो के बजाय इस नाते अलग प्रकार की सुविधा प्रदान करता है वैसा नई ईजाद का ट्रांज़िस्टर रेडियो पूज्य पापा जी को गीफ्ट मेँ तोहफे में दिया था।  मुझ से बड़ी मेरी बडी बहन (अब स्व. वासवी मोदी) और मैं मँझली लावण्या, जब हम, उच्च शिक्षा ग्रहण करते हुए विश्व विद्यालय माने  कोलेज मेँ आ पहुंचे,  तब तक, वासवी उसी ट्रांज़िस्टर से दिन भर गाने सुना करती थी। मेरी आदत प्रिय वासवी से कुछ अलग है। मैँ जब भी रेडियो से या टेलेविज़न या किसी भी माध्यम से कोइ गीत सुनती हूँ  तब मैं  कोई अन्य काम नहीँ करती ! क्योंकि मेरा पूरा ध्यान गीत के बोल, सँगीत, उतार चढाव पे केन्द्रित रहता है और इसी कारण मुझे लाखोँ गीतोँ के बोल अक्सर याद रहते हैँ ..!!
       हमारे पूज्य पापा जी व हमारी प्यारी अम्मा के घर का रहन सहन बहुत ही सादा हुआ करता था। घर भर में फैली शाँति इतनी असीम हुआ करती थी कि, आप मान नहीँ ही सकते कि, बँबई जैसे महानगर व भीडभाड भरे उस विशाल जनसंख्या से दिनरात अविरल, अनवरत चल रहे उस बड़े शहर के एक भूभाग में, एक उपनगर खार के एक छोटे से घर मेँ आप बैठे हैँ और शोर शराबे से दूर सुकून पा रहे हैं। शायद  यह  मेरी अम्मा की मेहनत व प्रेम का दर्पण था जो मँदिर जैसे उस पवित्र आवास के आसपास के वातावरण को,  ऐसी ऊर्जा दिया करता था। चन्दन, चमेली की सुगंध से महकती अगरबत्ती पूज्य पापाजी के अध्ययन खण्ड में सुवासित रहती घर के आसपास बगिया थी। उस  बाग़ में, अम्मा के  अथक परिश्रम से उपजे असंख्य सुगन्धि मनोरम पुष्प जैसे जुई, जाई, चमेली, मोगरा, गुलाब व गेंदा इत्यादि खिले रहते। ईमली,अमरुद, नारिकेल जैसे फलों से लदे  पेड़ों से मुस्कुराते हुए उस बाग के सुगँधित फूलोँ से अम्मा घर के विभिन्न कक्ष सुसज्जित किया करतीं थीं। वह घर सदा महकता रहता थाबी और इसी घरके साथ, भारत के सुप्रसिध्ध रेडियो प्रोग्राम आकाशवाणी के सभी कार्यक्रमोँ के नाम, उनकी रुपरेखा व अन्य सारी बारिकियोँ को अँजाम देनेवाले पण्डित नरेन्द्र शर्मा,रेडियो के जनक या भीष्म पितामह की यादेँ जुडीँ हुईँ हैँ मेरे लिये, जो आज भी वैसी ही फूलोँ की तरह महकतीँ हुईँ, तरोताज़ा हैँ ~~~~
-- लावण्या