यात्रा : नोर्थ केरोलाईना, साउथ कैरोलाईना : भाग - १
अमरीका के पहले कभी न देखे हुए प्रांत नोर्थ केरोलाईना और साउथ कैरोलाइना को देखा। अटलांटिक महासागर के किनारे ~~
साउथ कैरोलाईना और नार्थ कैरोलाइना प्रांत की यात्रा पर हम २९ लोग अपनी अपनी गाड़ी से अमरीका की दक्षिण पूर्वीय दिशा में बसे इलाके की और बढ़ते जा रहे थे। मेरे पति दीपक जी की मित्र मंडली के सारे साथी एवं उनके परिवार के सदस्य हमारे संग थे। ये सभी मित्र हर इतवार को टेनिस खेलते हैं। एक बार इन्होने सुझाया कि ' क्यों न हम लोग इकठ्ठे यात्रा पर चलें ? ' जब सब ने सहमति जताई की अब की गर्मियों की छुट्टी होगी तब अवश्य जायेंगें तो यात्रा का कार्यक्रम निश्चित हो गया। तो बस , उन्हीं सब के संग हम लोग यहां आये हुए थे।
इस ग्रूप में ३, या ४ डाकटर हैं और सभी, उच्च शिक्षा प्राप्त नौकरीपेशा लोग हैं। अधिकाँश दक्षिण भारत के भिन्न भिन्न प्रांतों से हैं ! कोई बेंगलूर से है तो कोई चैन्नई से ! कोई विशाखापटटनम से तो कोई पॉन्डिचेरी से ! कोई तिरुपत्तनम से तो कोई त्रिवेंद्रम से तो कोई केरल से है ! इनमे से कुछ ' हिन्दी भाषा ' बोल , समझ लेते हैं और कुछ बिलकुल नहीं जानते !इसी तरह , अमरीका में भारत के हरेक इलाके से आया व्यक्ति आपको मिल जाएगा।
इस ग्रूप में ३, या ४ डाकटर हैं और सभी, उच्च शिक्षा प्राप्त नौकरीपेशा लोग हैं। अधिकाँश दक्षिण भारत के भिन्न भिन्न प्रांतों से हैं ! कोई बेंगलूर से है तो कोई चैन्नई से ! कोई विशाखापटटनम से तो कोई पॉन्डिचेरी से ! कोई तिरुपत्तनम से तो कोई त्रिवेंद्रम से तो कोई केरल से है ! इनमे से कुछ ' हिन्दी भाषा ' बोल , समझ लेते हैं और कुछ बिलकुल नहीं जानते !इसी तरह , अमरीका में भारत के हरेक इलाके से आया व्यक्ति आपको मिल जाएगा।
हम जहां रहते हैं उस ओहायो प्रांत से, दक्षिण पूर्व अमरीका की दिशा में यात्रा करते हुए हम लोग यहाँ पहुँचे तो देखा कि अमरीका में हरेक प्रांत में उगे हुए पेड़ ,पौधे सर्वथा अलग किस्म के होते हैं।
दक्षिण अमेरिका की आबोहवा में भी काफी फर्क महसूस हुआ। अमरीका के ५२ प्रांतों में कुछ के नाम एक समान हैं। नाम एक सा है जिनके आगे ' साउथ ' और ' नार्थ ' जोड़ दिया गया है। उदाहरणार्थ - साउथ डकोटा और नार्थ डकोटा ! यह दोनों डकोटा प्रांत , विशाल अमरीकी भूखंड के उत्तर मध्य दिशा में स्थित प्रांतों के नाम हैं।
हमें , नार्थ कैरोलाइना प्रांत की हवा में हमारे ओहायो प्रांत से अधिक नमी महसूस हुई और मौसम भी ज्यादह तापमान लिए ज्यादह गरम लगा । सूर्य की किरणें भी यहाँ अत्यंत प्रखर थीं ऐसा लगा ! नार्थ कैरोलाइना प्रांत , साउथ कैरोलाइना से उत्तर दिशा में है।
दक्षिण अमेरिका की आबोहवा में भी काफी फर्क महसूस हुआ। अमरीका के ५२ प्रांतों में कुछ के नाम एक समान हैं। नाम एक सा है जिनके आगे ' साउथ ' और ' नार्थ ' जोड़ दिया गया है। उदाहरणार्थ - साउथ डकोटा और नार्थ डकोटा ! यह दोनों डकोटा प्रांत , विशाल अमरीकी भूखंड के उत्तर मध्य दिशा में स्थित प्रांतों के नाम हैं।
हमें , नार्थ कैरोलाइना प्रांत की हवा में हमारे ओहायो प्रांत से अधिक नमी महसूस हुई और मौसम भी ज्यादह तापमान लिए ज्यादह गरम लगा । सूर्य की किरणें भी यहाँ अत्यंत प्रखर थीं ऐसा लगा ! नार्थ कैरोलाइना प्रांत , साउथ कैरोलाइना से उत्तर दिशा में है।
यह प्रांत हमारे प्रांत से जो काफी उत्तर दिशा में स्थित है , ग्रीष्म ऋतु में बहुत अधिक गर्म हो जाता है और उमस भरे दिन के बाद जोरों की बरखा भी यहां अक्सर होती है।
अट्लाण्टिक महासागर के किनारे, मुख्य प्रदेश से बाहर निकला हुआ एक द्वीप है जिसका नाम है ' हिल्टन हेड आइलैंड ' वह हमारी यात्रा का लक्ष्य था। हम लोगों ने ६ , ७ परिवारों ने अटलांटिक महासागर के किनारे बसे इस पर्यटन स्थल पर किनारे से सटे हुए ' रिज़ॉर्ट ' में ६ दिनों के लिए एक कॉटेज रिज़र्व कर रखा था। वहीं हमे आगे जाकर पहुंचना था। एक पुल या ब्रिज पार करते ही एक अलग दुनिया में ये मार्ग ले चलता है। सागर का जल हिल्टन हैड में मटमैला है और सागर के साहिल पे बिखरी रेत भी हमारे जुहू / बंबई जैसी ही लगी। पूर्व के मुकाबले पश्चिम अमरीका और पेसेफिक महासागर अधिक स्वच्छ , गहरे पारदर्शक फिरोजी फेनिल जल से प्लावित हैं और एक अलग किस्म के रंग की आभा लिए सुदूर पश्चिम में धूप में चमकते रहते हैं ।
अमरीका के दक्षिणतम भूभाग में स्थित ' गल्फ ऑफ़ मेक्सिको ' और करेबीयन समुद्र भी अलग रंगत लिए अटलांटिक और पेसेफिक महासागरों से छोटे होने से उन्हें समद्र और ज़मीन से घेरे हुए सागर को ' गल्फ ' कहा जाता है। मन और नयन ये सारे विलक्षण और अद्भुत नजारे कैद करने में व्यस्त है। साथ है सेल फोन कैमरा ! जी हाँ ! अब तो सेल फोन में भी कैमरा है तब चित्र लिए बिना यात्रा अधूरी न रह जाएगी ? इसलिए हमने भी जी भर कर चित्र लिए।
खैर ! अभी तो हम नार्थ कैरोलाइना तक ही सफर में पहुंचे थे। इसी नार्थ कैरोलाइना प्रांत के ' एशविल ' नामक सुन्दर शहर में हमें रूकना था। यह हमारी यात्रा का प्रथम चरण था। अमरीका के अत्यंत धनाढ्य वेंडरबिल्ट परिवार का ८,००० एकड़ ज़मीन पर फैला हुआ भव्य , ग्रीष्म कालीन आवास है जिसका नाम है ' बिल्टमोर एस्टेट ' ! यह उत्तर अमरीकी भूखंड का, सब से विशालतम, नीजी आवास है।
कुछ वर्ष पूर्व बाहर से इस आलीशान आवास की बस एक झलक देखकर, हम अपनी एक यात्रा के दौरान आगे बढ़ गए थे। परन्तु इस बार हमने, बाकायदा , टिकट खरीद कर इस विशेष आवास को जी भर कर देखना निश्चित क्या था। जिन पहाड़ियों पर ' बिल्टमोर ' बसा हुआ है उन पहाडियों को ' ब्लू - रीज़ ' माउंटन ' कहते हैं।
चित्र में -- बिल्टमोर एस्टेट के प्रवेश द्वार पर हम --
कुछ वर्ष पूर्व बाहर से इस आलीशान आवास की बस एक झलक देखकर, हम अपनी एक यात्रा के दौरान आगे बढ़ गए थे। परन्तु इस बार हमने, बाकायदा , टिकट खरीद कर इस विशेष आवास को जी भर कर देखना निश्चित क्या था। जिन पहाड़ियों पर ' बिल्टमोर ' बसा हुआ है उन पहाडियों को ' ब्लू - रीज़ ' माउंटन ' कहते हैं।
चित्र में -- बिल्टमोर एस्टेट के प्रवेश द्वार पर हम --
बाहर आपके स्वागत के लिए फूल मुस्कुरा रहे हैं।
अब भीतरी कक्ष का दृश्य : सुंदर लकड़ी का काम और भित्ती चित्र भी देखें -
अधिक जानकारी के लिए , कृपया देखें यह लिंक :
http://www.biltmore.com/
आगे क्रमश : ~~
2 comments:
आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 12-03-2015 को चर्चा मंच पर चर्चा - 1915 में दिया जाएगा
धन्यवाद
Nice Article sir, Keep Going on... I am really impressed by read this. Thanks for sharing with us. Latest Government Jobs.
Post a Comment