Tuesday, April 24, 2012

एरीजोना प्रांत, फीनीक्स शहर , मेरी यात्रा का प्रथम पडाव

ॐ 
बहुत दिनों बाद आज पुन: ब्लॉग लिख रही हूँ ..
आज , साल २०१२ , अप्रैल की २४ तारीख है और अक्षय तृतीया का पवित्र दिवस है 
 मेरी पिछले माह की यात्राओं के बारे में आपको अवगत करवाते हुए कुछ नई जानकारियाँ बतलाना चाहती   हूँ . 
मेरी यात्रा का प्रथम पडाव था फीनीक्स शहर जो ,  अमरीका के दक्षिण - पश्चिम भूभाग में , एरीजोना प्रांत में ,
 ' सोनोरन ' नामक मरुभूमि में  आबाद है .  

Flag ऑफ़ अरिजोना -- > 
Flag of Arizona.svg

 मुख्यत: कृषि प्रधान समाज और संस्कृति का प्राचीन नाम जो इस भूभाग पर आबाद था वह ' होहोकम ' कहलाता था . आज  होहोकम संस्कृति के वंशज ' पीमा ' ; कहलाते हैं 
जो प्राचीन काल में , सोबाएपुरी समाज कहलाता था .
 होहोकम जाति अगावे नामक कैक्टस , कपास , तमाकू , मक्का , बीन्ज़, व कद्दू इत्यादी उगाते थे - 
फीनीक्स भारतीय गरुड पक्षी की तरह पौराणिक कथाओं में विश्व के हर देश की कथाओं से जुडा हुआ दिव्य प्राणी है 
कहते हैं कि , ५०० वर्ष पूर्ण होने पर सुगन्धित द्रव्यों की अग्नि सुलगाकर फीनीक्स पक्षी अग्नि प्रवेश करता है और उसी अग्नि में स्वर्णिम अंड - कोष से एक नया फीनीक्स पक्षी प्रकट हो जाता है और प्राचीन लुप्त हो जाता है ..
चीन, जापान, कोरिया , पर्शिया , रशिया , ग्रीस , यूरोपीय राज्यों में इस चमत्कारी फीनीक्स पक्षी का उल्लेख है 
The Fenghuang (Chinese Phoenix) at the Summer PalaceBeijing, China
 China, the phoenix is called thebusiniao (不死鳥; literally "immortal bird"). -- ---------------------------------------------------------------------------------------> 
फीनीक्स शहर तथा एरीजोना प्रांत की जानकारी के लिए देखे 
१ ) सीटी ऑफ़ फीनीक्स - पहाड़ियों से घिरा हुआ है जिसे ' वेली ऑफ़ सन ' भी कहते हैं और तापमान सालभर  उष्ण रहता  है 
Midtown Phoenix skyline, looking north up Central Avenue
http://en.wikipedia.org/wiki/Phoenix,_Arizona
 २ ) http://az.gov/
- लावण्या 

Citrus Trees of Arizona