डीज्नी लैंड : केलिफोर्निया में है और डिज़नी वर्ल्ड है फ्लोरिडा में
अंपायर स्टेट मकान १०२ मंजिल का
जिसकी कुल लागत थी $४० ,९४८ ,९०० !
इस मकान में , १ , ८६० सीढीयाँ ,
मैं २ बार १०२ वीं मंजिल पे पहुँची हूँ
अंपायर स्टेट बिल्डींग से आतिशबाजी का द्रश्य देखते हुए लोगों का है ~~ क्या नज़ारा है !!
लिंक पे क्लीक करें : ~~ http://www.panoramas.dk/fullscreen2/full28.html
The Statue of LIBERTY
स्वतंत्रा की देवी
भारत के लिए २६ जनवरी और १५ अगस्त का जो महत्व है वही दुनिया के अन्य देशों के लिए,
साल के अलग दिवस पे रहता है --
मेक्सिको का स्वतँत्रता दिवस है -सेप्टेम्बर १६
हंगरी अगस्त २० ...संत स्टीफन दिवस। जिस को , बुडापेस्ट में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है ...दान्युब नदी के किनारे पटाखोँ को रात्रिके काले आकाश मेँ छोडकर प्रकाश से जगमगा दिया जाता है -
फ्रांस जुलाई १४ को आज़ादी का पर्व मनाता है !....पेरिस फ्रांस की राजधानी है वहां लोग खुशी से घूमते दीखलाई देते हैं
इंग्लैंड और समस्त यु के में गाय फॉक्स दिवस नवंबर ७ को मनाया जाता है , आयरलैण्ड और स्कॉट्लैंड भी इसमें शामिल होते हैं
अमरीका ४ जुलाई को स्वाधीनता दिवस मनाता है और ये राज्य में , बहुत बड़े पैमाने पे , सुबह से बारबेक्यू माने अंगीठी पे , बाहर खाना तैयार करके , दोस्तों के साथ और परिवार के साथ मौज मस्ती में , दिन गुजार के मनाया जाता है। रात को काले होते आकाश को पटाखों से , प्रकाशित होता हुआ देखने सभी पहुँच जाते हैं --
अमरीकी गीत की धुन भी बेफीक्री और मौज से भरी है -
उत्तर दिशा के प्रान्तों में रहनेवाले अमरीकी को यांकी कहते हैं
गीत उसी पर है : ~~
Yankee Doodle went to town,
A-Riding on a pony;
He stuck a feather in his hat,
And called it macaroni। :)
क्लिक करें सुनिए ये गीत की धुन ~~
. Yankee Doodle : by Carrie Rehkopf
और ये है अमरीका का जन गीत :
"The Star-Spangled Banner"
The Star-Spangled Banner :
चित्र देखें : )
http://www.rockyou.com/show_my_gallery.php?source=ppsl&instanceid=116813018
7 comments:
आजादी सभी के लिए मह्त्वपूर्ण है। आप के आलेख ने उसी भाव को सब तक पहुँचाया है।
मोहक राष्ट्र है अमेरिका। आप उसके प्रशंसक या विरोधी हो सकते हैं। पर आप यह नहीं कह सकते - "कौन अमेरिका?"
हमेशा की तरह बढ़िया जानकारी.. लुभावने चित्रो के साथ..
जी हाँ पर जरा इराक वालो से पूछिए क्या कहते है ?
बहुत अच्छी जानकारी साधूवाद ।
ढेर सारी काम की जानकारी।
बधाई! आपको भी। फोटो शानदार हैं।
Post a Comment