समधियोँ के संग , दीपक जी तथा अमरीकी अतिथि महिला व २ बुआएं, नानी जी भी !
आजकल उत्तर अमरीका के कई हिस्सों में , ग्रीष्म ऋतु आने ही वाली है । बाग़ , पेड़ , पौधे सभी हरे हो रहे हैं ...हवा में अब भी , ठंड है ! ऐसे , मौसम में , हम रहते हैं , वहां से उत्तर की ओर आए, मीशीगन प्रांत की तरफ़ , गत सप्ताह जाना हुआ। अवसर था, १७ साल के युवक , विक्रांत का स्कूल से पास होकर, कोलिज को जाना। उसके माता, पिता ने कई सारे दोस्तों को सगे संबन्धी सभी को दावत दी । नाना आए जयपुर से, दादा आए देहली से , बुआ आयीं फीनीक्स , अरीजोना प्रांत से, हम गए ओहायो से !
बुआ का पुत्र आया टोरोंटो , कनाडा से , जिनके साथ , हम ने " नाचो " मतलब मक्का की चीप्स , टमाटर, सलाद , इत्यादी के साथ , नाश्ते में खायीं फ़िर, पंजाबी भोजन किया जिस को हमारे लिए गेरेज में सजाया गया था ...कई सारे नये लोगों से मुलाक़ात हुई ..अच्छा लगा
बुआ का पुत्र आया टोरोंटो , कनाडा से , जिनके साथ , हम ने " नाचो " मतलब मक्का की चीप्स , टमाटर, सलाद , इत्यादी के साथ , नाश्ते में खायीं फ़िर, पंजाबी भोजन किया जिस को हमारे लिए गेरेज में सजाया गया था ...कई सारे नये लोगों से मुलाक़ात हुई ..अच्छा लगा
9 comments:
मजे लीजिये ओर क्या कहे ....हमारी छुट्टी मी तो अभी वक़्त है.....
अच्छी तस्वीरें हैं। लेकिन पहली तस्वीर के नीचे लिखे शब्द "समाधियों" का क्या मतलब है? :)
प्रतीक भाई, समधी माने हमारे बेटे के ससुराल के रीश्तेदार हैँ ये सभी जो इस फोटो मेँ मेरे पति दीपक के साथ बैठे हुए हैँ-- Thank you for your comments.
Regards,
Lavanya
Thanx Anurag bhai -
Enjoy your holidays too :)
Good gathering.
Nice pic.
-Harshad Jangla
Atlanta, USA
बढ़िया छुट्टी मनाई जा रही है. हमारे यहाँ तो पिछले हफ्ते था लांग वीक एण्ड. :)
तो लावण्या जी खूब मजे हो रहे है। :)
परिवार वालों के साथ खूब आनंद उठाइए।
ये नाचो (मक्का की चिप्स) नाम बहुत मजेदार लगा। कभी रेसिपी बताइये ना।
धन्यवाद समीर भाई ममता जी, क़ृपया "दाल ऋओटी " ब्लोग पे नाचोज़ की रेसीपी अवश्य देखेँ - शुक्रिया :)
- लावण्या
Thank you Harshad bhai for stopping by & for your kind comments -
Rgds,
L
Post a Comment