सिंगापोर की टेक्सी
बम्बैया टेक्सी सजी धजी
आस्ट्रेलिया भूखंड की टेक्सी --- सैलानियों के इंतज़ार में कतार बध्ध खडी हुई ~
बम्बैया टेक्सी सजी धजी
आस्ट्रेलिया भूखंड की टेक्सी --- सैलानियों के इंतज़ार में कतार बध्ध खडी हुई ~
लंदन की काले रंग की टेक्सी , विवाह अवसर पर सजी हुई
देहली : इंडिया गेट पे खडी टेक्सी
ब्राजील :दक्षिण अमरीका में इस्तेमाल की जानेवाली टेक्सी
ओर ये होन्ग - कोंग द्वीप की टेक्सी है ---
देहली : इंडिया गेट पे खडी टेक्सी
ब्राजील :दक्षिण अमरीका में इस्तेमाल की जानेवाली टेक्सी
ओर ये होन्ग - कोंग द्वीप की टेक्सी है ---
२१ वीं सदी का जगत , एक बहुआयामी, जीता जागता विश्व है .हर पल, नये घटना क्रमों से , धड़कता हुआ -- , मास टेलिकोम्युनिकेशन , मास ट्रांसपोर्टेशन , से दिन रात, गुंजायमान , ये विश्व ,जहाँ , यातायात सुविधा कई, स्तर पर सुलभ हैं।
रेलवे, हवाई जहाज, जल यान, टैक्सी, बसें, हेलिकोप्टर, होवर क्राफ्ट , निजी सुविधा से लेकर , किराए पर भी आसानी से प्राप्त हो जाते हैं। --
आज, मन में कौतुहल उपजा देखने का किस विध दुनिया के शहरों में लोग बाग़ टैक्सी का उपयोग करते हैं -- ओर पेश है, ये नमूने, टैक्सी के -
- अरे हां, टेक्सी को क्या कहेंगें ? हिन्दी में ? :)
8 comments:
Tax को हिन्दी में कहते हैं - कर (रोमन में हुआ kar), अब इसे उच्चारित करेंगे 'कार", तो मेरे हिसाब से तो यह हुई "कार सेवा". हालांकि बडा प्रश्न ये है कि taxi का tax से क्या सम्बन्ध ?
Lavanyaji
Interesting article.
Can u call it " Bhadotri Vahan" ? or 'Bhada-Gadi' or " Bhadotri Chatushcakri Vahan" !!!!!LOL
-Harshad Jangla
Atlanta, USA
Jan. 4, 2008
भाडे का वाहन या फ़िर किराये दी गड्डी
हिन्दी तो सब शब्द समेट लेती है अपने में। कोई और नाम दें, जबान पर चढ़ने लायक न हुआ तो टेक्सी, टेक्सी ही रहेगी!
चित्र अच्छे लगे!
मेरी समझ में भाड़ा गाड़ी के अलावा और कोई शब्द हिन्दी में नहीं सूझ रहे। बुलाने में टैक्सी शब्द छोटा और आसान तो ज़रूर लगता है पर भाड़ा गाड़ी बुलाना शुरू करेगें तो वो भी आसान हो जाएगा और आदत भी हो जाएगी।
भाडा गाड़ी कहा जा सकता है। पर टैक्सी कहना लोगों को ज्यादा आसान लगता है।
बिल गेट्स की कार तो जोरदार है। :)
भाड़ा गाड़ी व टेक्सी ही नाम रहेगा आप सभी के राय के मुताबिक -- जाल घर पर आनेका बहुत बहुत शुक्रिया --
-- अरविंद जी , हर्षद भाई,राज भाई,
अन्नपूर्णा जी
ज्ञान जी 1
Taxi शब्द "Taximètre" शब्द का लघुरूप है. "Taximètre" शब्द फ्रैंच भाषा का शब्द है जो टैक्सी लगे में किराया बताने वाले मीटर को कहते हैं. वैसे Taxi को हिन्दी में भाडा-गाडी कह सकते हैं.
Naresh
pryas.wordpress.com
Post a Comment