Thursday, September 27, 2007

मेरी लता दीदी को साल गिरह की प्यारभरी, अनेकानेक, शुभ कामना

समूह गान गातीँ हुईँ लता दीदी
"शर्मीली, सकुचाई सी , इस दुनिया मेँ तुम आई हो "
~( अपने घर पर )

माई मँगेशकर और उनकी लाडली पुत्री लते
सर्वथा भारतीय सँस्कृति की जीती जागती मिसाल बनीँ एक नारी परँतु, अपने बलबूते से धनवान और सफल गायिका बनीँ

~~ लता मँगेशकर

मेरे पास दीदी की दी हुई एक बहुत पुरानी तस्वीर

मेरी लता दीदी जब पहली बार अमेरीका मेँ अपना शो करने आयीँ थीँ तब की तस्वीर इस फोटो मेँ दीदी जो गाने गानेवाली थीँ उसे ध्यान से पढ रहीँ हैँ : मानोँ कोईविध्यार्थी अपनी एक्जाम की तैयारी कर रहा हो ! उनकी सँगीत के प्रति लगन वसमर्पण चकित करने की हद्द तक का, अपनी आँखोँ से, मैँने देखा है ~~दीपक मेरे पति वहीँ पर बैठे हुए हैँ और दीदी ने हल्के नीले रँग पर सुफेद फूल की प्रिन्टवाली साडी पहन रखी है जो जरा अनहोनी घटना है क्योँकि वे हमेशा सुफेद साडीयाँ कभी रँगीन किनारे और पल्लू वाली ऐसी ही ज्यादातर पहनतीँ हैँ और उन्होँने श्वेत रँग की ऊनी शोल भी ओढ रखी है , चश्मा भी पहने हैँ और वे अपनी पुस्तक पढने मेँ ध्यान मग्न हैँ !


मेरी आवाज़ ही पहचान है, गर याद रहे ...
हां दीदी, आप के स्वरोँ को कौन भूला पायेगा भला ?
७८ बरस की किशोरी या एक सँपूर्ण नारी की छवि ?
आत्मीय , स्वजन, प्यारी बडी दीदी, आपको पैर छू के, प्रणाम करते हुए ,
"आपकी दीर्घायु की , स्वास्थ्य की श्री कृष्ण जी से कामना करती हूँ " ~
~ " साल गिरह की अनेकानेक शुभ कामनाएँ स्वीकारेँ ~
~ सादर, स ~ स्नेह,
लावण्या

8 comments:

Udan Tashtari said...

अरे वाह, मेरी भी शुभकामनायें एवं बधाईयाँ लता जी को.

आपको भी आभार इन तस्वीरों और संस्मरण बांटने के लिये.

Harshad Jangla said...

Lavanyaji

No words to express the joy for having read the blog and pictures.
Thanks a ton.
HAPPAY BIRTHDAY DIDI

Sajeev said...

वाह आपने यह तस्वीरें दिखाकर लता जी की जो यादें बाँटी अनंद आ गया, इश्वर करे लता दी हज़ारों बरस जिए और उनकी आवाज़ का जादू युहीं महकता रहे ... आभार आपका


मैं आज के हिंद का युवा हूँ,
मुझे आज के हिंद पर नाज़ है,
हिन्दी है मेरे हिंद की धड़कन,
सुनो हिन्दी मेरी आवाज़ है.
www.sajeevsarathie.blogspot.com
www.dekhasuna.blogspot.com
www.hindyugm.com
9871123997
सस्नेह -
सजीव सारथी

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

समीर भाई,
बधाई के लिये आभार --
आपको आलेख पसँद आया
उसका भी शुक्रिया !
स - स्नेह,
-- लावण्या

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

Harshad bhai,
Your sentiments find an echo in my heart also for Our Respected Didi -
Warm Rgds,
L

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

आपकी सद्भावना, दीदी के जीवन को अवश्य महकाती रहेगी ये मेरा विश्वास है
स्नेह,
-लावण्या

Smart Indian said...

सुन्दर आलेख और चित्र. अरे वाह, यह बड़े बालों वाली तस्वीर में दीपक जी तो बिलकुल पहचान में ही नहीं आ रहे हैं.

वाणी गीत said...

सुन्दर चित्रमय झांकी !